
अभाविप ने उप जिलाधिकारी से नोकझोंक के बाद 23 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 15 Feb, 2025
- 266
मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा
UP Samachar Plus
निचलौल, 15 फरवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील में उप जिलाधिकारी शैलेंद्र गौतम को 23 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए त्वरित समाधान की मांग की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी से नोकझोंक भी हुई।
अभाविप ने ज्ञापन में मांग की कि कॉलेज कैंपस के पास की सड़कों और नालों की मरम्मत की जाए, विद्यालयों के मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण हो, और कॉलेज के समय यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाए ताकि विद्यार्थियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा निजी वाहनों द्वारा वसूले जा रहे अनुचित शुल्क पर रोक लगाने और कॉलेज परिसर के 100 मीटर के भीतर मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।
ज्ञापन में प्राथमिक चिकित्सालयों में मरीजों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार पर सख्त कार्रवाई, विद्यालयों में अवकाश के समय सुरक्षा व्यवस्था, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, प्रायोगिक परीक्षा और प्रवेश पत्र के नाम पर हो रही धन उगाही की जांच, अवैध रूप से संचालित विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों की जांच, प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही घूसखोरी पर कार्यवाई की भी मांग की गई।
इसके साथ ही शमशान घाटों के सौंदर्यीकरण, सड़क योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन, अध्यापकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने, निजी विद्यालयों में किताबों और ड्रेस में हर साल बदलाव पर रोक लगाने, शिक्षकों का शोषण रोकने और कोचिंग संचालकों पर पंजीकरण नियमों का पालन कराने की भी मांगें शामिल हैं।
प्रांत कार्यसमिति सदस्य अक्षत कश्यप ने कहा कि प्रशासन को समाज के अंतिम पायदान पर बैठे नागरिक को भी सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करनी चाहिए। पूर्व प्रांत कार्यसमिति सदस्य आदित्य पाठक ने कहा कि शिक्षा विद्यार्थियों का अधिकार है और अगर वे इससे वंचित होते हैं तो यह प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। जिला संगठन मंत्री महाराजगंज अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय पर उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो वे वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक शिवम गौड, पूर्व जनजातीय संयोजक भानु प्रताप पाल, निचलौल नगर मंत्री हिमांशु अग्रवाल, नगर सोशल मीडिया संयोजक प्रिंस गुप्ता, करुणेश पांडेय, अनमोल मिश्रा, आकाश मोदनवाल, सोनू कसौधन, अभिषेक अग्रवाल, सूरज साहनी, आशीष राणा, शिवम पांडेय, शुभम पांडेय, शशांक दुबे, अंकुर कुशवाहा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।